जबलपुर। दोस्तों के साथ बरगी डेम घूमने गये एक युवक का मैकल कैनाल के पास पैर फिसल गया था, जिससे वह गहरे पानी में समा गया था। सूचना पर पहुंची होमगार्ड व पुलिस टीम ने रेस्क्यू जारी किया और युवक का शव आज गुरुवार सुबह घटना स्थल से पांच किमी. दूर मिला। जिसे पानी से बाहर निकालकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिये भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि गोहलपुर मक्का नगर गली नंबर-8 निवासी 30 वर्षीय शेरू उर्फ शेर खान अपने दोस्त मोहसिन, लियाकत अली, आदिल अंसारी और इदरीस के साथ बाईक से बरगी डेम घूमने गये थे। जब सभी डैम घूमकर वापस लौट रहे थे तभी मैकल कैनाल के पास रुके और शेरु व लियाकत कैनाल के समीप खड़े थे। उसी समय शेरु कैनाल में उतरने लगा, जिसे उसके साथियों ने मना किया, इसी दौरान शेरू का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव होने के कारण उसके साथियों ने ग्रामीणों से मदद मांगते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देररात तक रेस्क्यू किया गया, लेकिन शेरु का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह शेरु का शव घटना स्थल से पांच किमी. दूर मिला। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved