झाबुआ। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों ने कुएं में शव (Dead Body in the Well) को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है ये सवाल अभी अनसुलझा है और पुलिस इसे सुलझाने की कोशिश कर रही है।
घटना मेघनगर थाना इलाके की है जहां झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का शव मिला है। गांव सजेली सुगजी मोगजी के कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब शव को बाहर निकाला तो वो सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का था। जिसके बाद हड़कंप मच गया तुरंत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा मेघनगर थाने के रंभापुर गांव के रहने वाले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved