• img-fluid

    यहां नहीं होता शव का अंतिम संस्कार, ताबूत से निकालकर पिलाई जाती है सिगरेट

  • September 09, 2021

    जकार्ता: आपने दुनियाभर की कई अजीबोगरीब परंपराओं (Weird Rituals) के बारे में सुना होगा लेकिन इस जनजाति की परंपरा (Tribes Strange Rituals) के बारे में जानकर आप सच में सोच में पड़ जाएंगे. यहां के लोग अपने परिजनों को जमीन में दफनाते नहीं हैं और ना ही उन्हें आग देते हैं. ये लोग अपने परिजनों के शव को कंबल में लपेटकर और ताबूत में बंद करके घर में रख देते हैं और एक स्पेशल दिन पर मुर्दे को दोबारा शव से निकालते हैं.

    मुर्दों के साथ अजीबोगरीब परंपरा
    द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शव के साथ अजीबोगरीब परंपरा निभाने वाली इस जनजाति का नाम टोजारा (Tojara) है. ये लोग इंडोनेशिया (Indonesia) के साउथ सुलावेसी (Sulawesi) में रहते हैं. इनकी जनसंख्या करीब 10 लाख है. सौभाग्य की आशा में ये लोग अपने परिजनों के शव को फिर से ताबूत से निकालते हैं.


    यहां है मुर्दों के साथ फोटो लेने का क्रेज
    बता दें कि टोजारा जनजाति इस त्यौहार को जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में मनाती है. इस दौरान मुर्दे को ताबूते से निकालकर नए कपड़े पहनाए जाते हैं. उनको सजाया जाता है. फिर उनको खाना ऑफर किया जाता है. इसके बाद मुर्दे को सिगरेट और अन्य चीजें भी पिलाई जाती हैं. कुछ लोग तो इस दौरान मुर्दों के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं.

    जनजाति के लोग क्यों करते हैं ऐसा?
    टोजारा जनजाति के लोगों का मानना है कि मौत के बाद भी आत्मा अपने घर में ही रहती है इसीलिए उसे खाना, सिगरेट, पानी और कपड़े दिए जाते हैं. मौत के बाद शव को एक स्पेशल घर में रखा जाता है, जिसे टोंगकोनान (Tongkonan) कहते हैं. शव को ताबूत में बंद करके घर में रखने के दौरान टोजारा जनजाति के लोग टोजारा भाषा में प्रार्थना करते हैं और गाने भी गाते हैं.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : पुलवामा से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

    Thu Sep 9 , 2021
    पुलवामा । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के खिरयु इलाके से सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक आतंकी (terrorist) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़ा हुआ है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved