img-fluid

कोरोना वैक्सीन से ‘चुंबक’ बना शरीर! क्या है सच्चाई  

June 12, 2021


नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने पर लोगों के अजीब-अजीब अनुभव सामने आ रहे हैं। कई लोगों को इसके बाद बुखार आता है, कई को नहीं, कई को कुछ और ही महसूस होता है, तो कई को कुछ भी अलग नहीं। इसे लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। वहीं इसी बीच वैक्सीन (vaccine)  को लेकर नासिक के एक शख़्स ने चौंकाने वाला दावा किया है।


नासिक के अरविंद सोनार का कहना है कि वैक्सीन की दो डोज के बाद उनका शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। मगर जानकारों का मानना है कि वैक्सीनेशन की वजह से ऐसा नहीं हो सकता।

अरविंद सोनार (arvind sonar) ने अपने दावे की सच्चाई को जाहिर करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उनके शरीर से सिक्के और लौहे के सामान चिपके दिख रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है।


उन्होंने बताया, मैं अपने बेटे के साथ यूं ही बात कर रहा था तो उसने मुझे एक खबर के बारे में बताया कि वैक्सीन लेने के बाद स्टील की वस्तुएं लोगों से चिपकने लगती हैं, मैंने भी जांचने के लिए देखा तो पता लगा मेरे साथ भी ऐसा हो रहा था। सोनार के मुताबिक उन्होंने चार-पांच दिन पहले ही एक निजी अस्पताल में कोरोना टीके का दूसरा डोज लिया है। फिलहाल उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं हो रही है लेकिन पूरा शरीर चुंबक की तरह हो गया है।

परिवार के मुताबिक इस घटना का वीडियो बनाया और उन्होंने खुद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन की ओर से भी डॉक्टर्स की एक टीम बुधवार को यहां जांच के लिए पहुंची थी और वे भी इसे देख हैरत में पड़ गए। मगर जानकारों का मानना है कि वैक्सीनेशन की वजह से ऐसा नहीं हो सकता।

सरकार की ओर से आया स्पष्टीकरण
इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है कि आखिर ऐसे कैसे हो रहा है इसके पीछे क्या वजह है और दावे में कितनी सच्चाई है। क्या सचमुच इसके पीछे कोई चिकित्सकीय कारण है या कुछ और उसकी भी जांच की जाएगी। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।

उधर पीआईबी की ओर से इस पर स्पष्टीकरण आया है। पीआईबी ने ट्वीट कर रहा कि, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट/वीडियो यह दावा कर रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लोगों को चुंबकीय बना सकती है। यह दावा गलत है। कोरोना के टीके लोगों को चुंबकीय नहीं बनाते हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Share:

दो कैमरों के साथ लॉन्च हो सकती है फेसबुक स्मार्ट वॉच, जानें खूबी

Sat Jun 12 , 2021
  नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक स्मार्टवॉच (facebook smartwatch) लेकर आ रहा है। कंपनी की योजना पहले सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च (Smartwatch Launch) करने की थी। अब कहा जा रहा है फेसबुक इस स्मार्टवॉच में दो कैमरे के साथ डिटैचेबल स्क्रीन के साथ मार्केट में उतार सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved