डेस्क: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की मांग मुखर हो रही है. विश्व हिंदू परिषद के बाद अब और भी लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे है. बुधवार को मथुरा में पत्रकारों से बात करते हुए शंकराचार्य अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने प्रसाद में मिलावट की घटना की निंदा की और मंदिरों के संचालन के लिए अलग बोर्ड की मांग की. शंकराचार्य ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मंदिरों का प्रशासन सरकारों के हाथों में न हो, बल्कि उसके लिए एक अलग बोर्ड हो.
शंकराचार्य असम के गुहावाटी से चतुर्मास करके मथुरा के गोवर्धन धाम पहुंचे थे. तिरुपति के लड्डू को लेकर उठे विवाद पर शंकराचार्य ने कहा कि यह लोगों की धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला है. दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. मंदिरों के संचालन के लिए अलग बोर्ड की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को धर्माचार्यों और जानकार व्यक्तियों को शामिल करते हुए एक अलग बोर्ड बनाना चाहिए और मंदिर चलाने वाले संप्रदाय के एक व्यक्ति को इसका कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.
तिरुपति लड्डू को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान ‘प्रसादम’ में घटिया सामग्री और जानवरों के फैट का इस्तेमाल किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved