डेस्क: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज शाम दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सीईसी की इस बैठक में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कमजोर सीटों पर मंथन हो सकता है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 15 सदस्य शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवार तय करने और प्रचार-प्रसार रणनीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
क्या है CEC बैठक की इनसाइड स्टोरी ?
2024 के लिए BJP का प्लान NDA क्या है?
MP-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से बीजेपी का सीधा सामना
बीजेपी इस बार तीन महीने पहले चुनावी तैयारियों में लग गई है. नवंबर में चुनाव होना इसमें काफी समय बाकी है और ऐसे में आज सीईसी की बैठक बुलाना अपनेआप में चौंकाने वाली बात थी. सूत्रों के मुताबिक, दो राज्यों में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी का सीधा सामना कांग्रेस से हैं और वहां कुछ ऐसी सीटें हैं जो बीजेपी नहीं जीत पाती हैं या कुछ ऐसी सीटें हैं जो कम बार जीती हैं, उसको लेकर आज अहम फैसले हो सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved