एम्बुलेंस से हादसा…ड्रायवर ही अस्पताल लेकर पहुंचा…नहीं बच सकी जान
इंदौर। एक गैरेज संचालक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसे टक्कर मारने वाला वाहन कोविड मरीज (Corona Patient) को ले जा रही एंबुलेंस (Ambulance) था। कोविड मरीज को जल्दी के अस्पताल पहुंचाने के टक्कर में एक बाइक सवार की एंबुलेंस ने जान ले ली। हालांकि जिस एंबुलेंस (Ambulance) ने टक्कर मारी उसी का पायलेट घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कुतुबुद्दीन पिता मुमताज हुसैन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे कल धार रोड़ पर बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच एक कोविड मरीज को अस्पताल छोडऩे जा रही एंबुलेंस (Ambulance) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कुतुबुद्दीन सडक़ पर गिर गए। एंबुलेंस मौके पर रूकी और फिर उसी एंबुलेंस (Ambulance) से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद मौत हो गई। एंबुलेंस (Ambulance) के बारे में बताया जा रहा है कि वह रफ्तार में थी, जिसके चलते गैरेज संचालक हड़बड़ा गए और हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल ( MY Hospital) की मरच्र्युरी में रखा है।
गार्ड की लाश मिली, संदिग्ध मौत
एक सिक्युरिटी गार्ड की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि सरवटे पर एक बिल्डिंग के नीचे लाश मिलने की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो मृतक की पहचान किशन पिता भागीरथ निवासी रुक्मणी नगर बांगड़दा के रूप में हुई है। उसकी मौत कैसे हुई है यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved