राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (NH52) पर सारंगपुर थाना क्षेत्र (Sarangpur Police Station Area) में मंगलवार सुबह पुलिस चौकी के सामने मोबाइल पर बात कर रहा तेज रफ्तार बाइक चालक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा (unbalanced tucked into the divider) गया। हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन के द्वारा उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा निवासी रीतेश (27) पुत्र रामनारायण पुलिस चौकी के सामने डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया। बताया गया है कि युवक बाइक चलाने के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved