मेलबर्न (Melbourne)। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले (lost semi-final match) में हार गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच (World number-1 Djokovic) को सेमीफाइनल में चौथी सीड इटली के यानिक सिनर (Fourth seed Yannick Sinner of Italy) के हाथों 1-6, 2-6, 7-6 (8-6), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच शुक्रवार (26 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला 3 घंटा और 23 मिनट तक चला।
AUS ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच की पहली हार
पहली बार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली है. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर इससे पहले सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते थे. जोकोविच 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे. अब फाइनल में यानिक सिनर का सामना डेनियल मेदवेदेव (रूस) और एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
उधर यानिक सिनर पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. 22 साल के सिनर हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. सिनर ने पिछले 20 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है. सिनर अक्टूबर से दो एटीपी खिताब और डेविस जीत चुके हैं. पिछले साल के अंत में सिनर ने दो मौकों पर जोकोविच को हराया था।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच मेन्स सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. स्पेन के राफेल नडाल पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. नडाल ने अबतक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. देखा जाए तो जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले प्लेयर हैं।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
36- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved