• img-fluid

    भारतीय पूर्व कप्तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रोहित के निशाने पर, बनेंगे देश के लिए यह कारनामा करने वाले…

  • February 08, 2022


    अहमदाबाद: भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी बुधवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 34 वर्षीय नवनिर्मित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपर टिकी रहेगी.

    दरअसल ‘हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. हाल यह है कि वह अपने पिछले पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ चूके हैं. कल के मुकाबले में अगर शर्मा का बल्ला पुराने अंदाज में चलता है तो वह देश के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का एकदिवसीय प्रारूप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने देश के लिए एकदिवसीय प्रारूप में 334 मैच खेलते हुए 308 पारियों में 36.9 की एवरेज से 9378 रन बनाए हैं.


    अजहरुद्दीन के बल्ले से इस दौरान सात शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में 228 मैच खेलते हुए 221 पारियों में 49.0 की एवरेज से 9265 रन बनाए हैं. कल के मुकाबले में अगर वो 114 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़े देंगे. यही नहीं वह देश के लिए एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक पायदान उपर चढ़ते हुए छठवें पायदान पर भी आ जाएंगे.

    बता दें रोहित शर्मा फिलहाल देश के लिए एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर काबिज हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन छठवें स्थान पर स्थित हैं. देश के लिए एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. सचिन ने देश के लिए एकदिवसीय प्रारूप में 463 मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.83 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं.

    Share:

    वरुण गांधी ने जेएनयू के नए वीसी की आलोचना की, कहा- 'औसत दर्जे' की नियुक्ति से युवाओं का भविष्य खराब होगा

    Tue Feb 8 , 2022
    नई दिल्ली । पीलीभीत से भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की नवनियुक्त कुलपति (Newly appointed Vice Chancellor) शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित (Shantishree Dhulipudi Pandit) की आलोचना करते हुए (Criticises) उनकी नियुक्ति को ‘औसत दर्जे का’ (Mediocre Appointment) बताया, जो मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved