img-fluid

हरियाणा में BJP के खिलाफ सबसे बड़ी बगावत, सावित्री जिंदल का चुनाव लड़ने का ऐलान

September 05, 2024

हिसार: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. यहां पर टिकट ना देने के चलते अब पार्टी नेताओं ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह हिसार से टिकट चाह रही थी. लेकिन उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया है.

गुरुवार को हिसार में देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कहा कि वह मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हैं. केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी. वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी. हिसार में एक जनसभा में सावित्री जिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की.


गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के सांसद रहे नवीन जिंदल ने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदला था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. उनकी माता भी कांग्रेस की बड़ी नेता थी और सरकार में मंत्री भी रही हैं.

हिसार सीट से भाजपा ने कमल गुप्ता को टिकट दिया है और ऐसे में यहां पर बगावत हो रही है. सावित्री जिंदल हिसार से पहले भी विधायक रही हैं. कांग्रेस सरकार में वह मंत्री थी. उनके पति ओम प्रकाश जिंदल भी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह भी मंत्री रहे हैं. सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उधऱ, हिसार के भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने भाजपा पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया. वह भी कमल गुप्ता को टिकट मिलने से नाराज हैं.

Share:

एयरक्राफ्ट का टुकड़ा तो दिल्ली में गिरा, फिर इन 5 देशो में क्‍यों मच गया हड़कंप

Thu Sep 5 , 2024
डेस्क: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुए एयरक्राफ्ट का टुकड़ा भले ही दिल्‍ली के वसंतकुंज में गिरा हो, लेकिन छोटे से एक टुकड़े ने पांच देशों के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया. दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जब यह जानकारी मिली कि किसी एयरक्राफ्ट का टुकड़ा वसंतकुंज के शंकर विहार इलाके से मिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved