इंदौर (Indore)। आज सबसे बड़ी राखी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple in Indore) में भगवान को अर्पण की गई। इसी के तहत कई वर्षों से राखी अर्पण की जा रही है। इस बार राखी पर्यावरण और देशभक्ति को दर्शाती (Shows patriotism) हुई नजर आ रही है। इस वर्ष भी पालरेचा परिवार द्वारा 40 बाय 80 इंच की राशि तैयार की गई है। यह विशाल राखी इस बार 51 लाख पौधे के सफल अभियान का आवाहन कर देश भक्ति को बढ़ावा देने को लेकर राखी का निर्माण किया गया है। जिसमें तमाम बच्चों को हैदराबादी मोती और महाराष्ट्र गुजरात से मंगाए गए।
रेशमी डोर मोती नगीनों से सजाया गया है आज शुभ मुहूर्त मे श्री प्राचीन खजाना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को अर्पण कर गई और पूरे देश प्रदेश की खुशी और शांति के लिए कामना की गई। राखी के माध्यम से प्रकृति प्रेम को दर्शाया गया है और दोनों और देश भक्ति के लिए राखी में भारत का नक्शा तिरंगे के रूप में दर्शाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved