img-fluid

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सलियों के शव बरामद; एक जवान घायल

October 05, 2024

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में मुठभेड़ (Encounter) के बाद 31 नक्सलियों (Naxalites) के शव (Bodies) बरामद किए गए हैं। यहां शुक्रवार (4 अक्टूबर) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान डीआरजी का एक जवान घायल (Soldier Injured) हुआ है। हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर है। तलाशी अभियान जारी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police) बल और डीआरजी के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मौके पर भेजे गए हैं। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए तीन अन्य नक्सलियों के शव शनिवार सुबह बरामद किए। अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने देर रात तक 28 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।


सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर छह, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन से थे। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना और नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गवाड़ी, थुलथुली, नेंदूर और रेंगावाया गांव के मध्य पहाड़ी पर माओवादियों के कंपनी नंबर छह तथा पूर्वी बस्तर डिवीजन आदि के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना के बाद गुरुवार दोपहर बाद दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले से डीआरजी और विशेष कार्य बल के जवानों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

शुक्रवार को जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे तब नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। दोनों ओर से देर तक गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 28 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। छत्तीसगढ़ के गठन के 24 वर्ष बाद यह सुरक्षाबलों का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है जब एक ही मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे।

Share:

हरियाणा में चल रही वोटिंग के बीच CM पद के चेहरे को लेकर कुमारी शैलजा का बयान आया सामने

Sat Oct 5 , 2024
डेस्क। हरियाणा (Haryana) में विधानसभा (Assembly) की 90 सीटों को लिए वोटिंग (Voting) जारी है। इस बीच सीएम पद (CM Post) के चेहरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस (Congress) की सीनियर नेता कुमारी शैलजा (Kumari Selja) का बयान आया है। हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अंदरखाने भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved