कृष्णगिरि। तमिलनाडु प्रांत (Tamil Nadu Province) के विश्वविख्यात श्री पाश्र्व पद्मावती शक्ति पीठधाम (Shri Parshva Padmavati Shakti Peethdham) के शक्ति पीठाधिपति, विद्यासागर, मंत्र शिरोमणि, पुज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत, डाॅ वसंतविजयजी म.सा. के पावन सान्निध्य में यहां दस दिवसीय सदी के सबसे बडे महायज्ञ का आयोजन का किया जा रहा है। जो कि 14 जुलाई, बुधवार से प्रारंभ होगा। यह आयोजन देशवासियों की सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए जनभागीदारी से हो रहा है।
डाॅ.वसंतविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में बुधवार को प्रातः 8 बजे महासंकल्प के साथ कुंभ-कलश की स्थापना से इस अतिदिव्य, अद्भुत एवं अलौकिक आयोजन का आगाज होगा। इसके बाद देश के विभिन्न 106 वैष्णव तीर्थों से यहां लाए गए दिव्य कुंकुं पूजा शुरु होगी, एक करोड लक्ष्मी मंत्रों से अभिमंत्रित कुंकुं, जो प्रतिदिन 10 लाख आहूतियों से सिद्ध दिव्य यज्ञ में अर्चना के साथ पूर्ण होगा। देश के प्रकांड विद्वान 108 पंडितों द्वारा महायज्ञ प्रारंभ होगा। डाॅ वसंतविजयजी म.सा. ने बताया कि इस महायज्ञ में मेवा, औषधियां व देशी गाय के घी सहित दुर्लभ जड़ी बूटियों को अर्पण कर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक एक लाख आहूतियां दी जाएगी। भगवान कुबेरदेव व भगवान धन्वंतरि की आहुतियां देकर देश में समृद्धि एवं आरोग्य की कामना के साथ प्रार्थना होगी। उन्होंने बताया कि शाम को 8 बजे से मां लक्ष्मीजी की महिमायुक्त भागवत कथा मथुरा से आए हुए श्री प्रणवपुरीजी महाराज द्वारा की जाएगी। साथ ही भक्तिमयी संगीत संध्या व मनोरम झांकियां भी सजाई जाएगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डाॅ वसंतविजयजी म.सा. के अधिकृत एवं वेरीफाइड यूट्यूब चेनल थाॅट योगा पर प्रसारित होगा। वहीं प्रतिदिन धार्मिक चेनल संस्कार व सत्संग पर रात्रि 10.50 बजे से 11.50 बजे तक आयोजन के मुख्य अंश प्रसारित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस महायज्ञ की सकारात्मक ऊर्जा तथा अत्यंत दिव्य व दुर्लभ सामग्री से भरा यानी 370 से अधिक दिव्य वस्तुओं से भरे दिव्य कलश को भी सिद्ध किया जाएगा। जो कि भारतवासी के भाग्य को तो चमकाएगी ही, साथ ही घर-घर में समृद्धि, स्वास्थ्य व सुरक्षा का आशीर्वाद प्रदान करते हुए समस्त ग्रहों की कृपा बरसाएगा व आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved