• img-fluid

    देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और दूसरे नंबर पर महंगाई – कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी

  • April 11, 2024


    अनुपगढ़ । कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में (In the Country) सबसे बड़ा मुद्दा (Biggest Issue) बेरोजगारी (Unemployment) और दूसरे नंबर पर महंगाई है (Inflation is Second) ।


    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की राजस्थान के रण में एंट्री हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बीकानेर के अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है,दूसरे नंबर पर महंगाई। आप हिंदुस्तान की जनता से पूछें तो वो आपको बताएंगे, पहले नंबर पर बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है, लेकिन अगर आप हिंदुस्तान की मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है।

    24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा। कभी वे समुद्र के नीचे जाएंगे, कभी प्लेन में उड़ते दिखेंगे। ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है, लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते। इनकी गलती नहीं है। ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने पूंजीपतियों का टैक्स माफ करने का मुद्दा उठाया, जीएसटी का मुद्दा उठाया। बोले किसानों और पिछड़ों का कहीं कर्जा माफ नहीं होता, लेकिन अडाणी और अंबानी का हो जाएगा। जितना पैसा उन्होंने अरबपतियों को दिया उतना पैसा हम, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को देंगे।मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही, लेकिन यह झूठ थी।

    हम हिंदुस्तान के हर युवा को सरकारी ऑफिस में एक साल की एप्रेंटसशिप और एक लाख रुपये साल के देंगे। फिर वह युवा अच्छा काम करेगा तो उसे नौकरी भी मिल सकती है। तीस लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। मोदी ने अपने 25 मित्रों की मदद करने के लिए उन्हें खाली रखा। हम ये 30 लाख सरकारी रोजगार आपके हवाले करने जा रहे हैं। यह सुनकर करोड़ों लोगों के दिल में खुशी आएगी। ठेकेदारी प्रथा को सरकार में खत्म करने जा रहे हैं। सरकार में कोई काम करेगा तो परमानेंट करेगा। उसे पेंशन दी जाएगी। मोदी ने किसानों से साफ कह दिया कि आपका कर्ज माफ नहीं होगा। हमारी सरकार आएगी और एमएसपी की गारंटी किसानों के लिए लागू कर देगी।

    Share:

    गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति उत्तर प्रदेश से लड़ेगा चुनाव : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी

    Thu Apr 11 , 2024
    तिरुवनंतपुरम । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी (Senior Congress Leader AK Antony) ने कहा कि गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति (Only One Person from Gandhi Family) उत्तर प्रदेश से (From Uttar Pradesh) चुनाव लड़ेगा (Will Contest) । दिग्गज कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य ए.के. एंटनी ने कहा है कि गांधी परिवार से एक ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved