नई दिल्ली: Mi Diwali Sale की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 3 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगी. सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी तक पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. आज Mi के 32-इंच का स्मार्ट टीवी धमाकेदार डिस्काउंट में मिल रहा है.
अगर आप टीवी की तलाश में है, तो यह आपके लिए सबसे शानदार डील हो सकती है. Diwali Mi Sale में Mi TV 4A 80cm (32) Horizon Edition टीवी को कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Mi TV 4A 80cm (32) Horizon Edition के ऑफर्स
Mi TV 4A 80cm (32) Horizon Edition की कीमत वैसे तो 19,999 रुपये है. लेकिन सेल में यह टीवी 15,499 में उपलब्ध है. इसले अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. यानी 1200 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. Reward Mi Coupon पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mi TV 4A 80cm (32) Horizon Edition के फीचर्स
Mi TV 4A 80cm (32) Horizon Edition में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. रेजोल्यूशन 1366 x 768 के साथ रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें 10W के 2 ऑडियो पावर दिए गए हैं. यह 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी में 5 हजार से ज्यादा एप्स हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved