• img-fluid

    संभल हिंसा में राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण – कॉंग्रेस सांसद राहुल गांधी

  • November 25, 2024


    नई दिल्ली । कॉंग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि संभल हिंसा में (In Sambhal Violence) राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया (The bias and hasty attitude of the State Government) बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है (Is extremely Unfortunate) । यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।


    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।”

    उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना ना प्रदेश के हित में है और ना देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।” राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।”

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट को संभल विवाद का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

    Mon Nov 25 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को संभल विवाद का संज्ञान लेकर (Should take cognizance of Sambhal Controversy) न्याय करना चाहिए (Do Justice) । यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved