img-fluid

अमेरिकन इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अच्‍छा साल होगा 2021

October 21, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रभाव से उबर जाएगी। ट्रंप ने दावा किया कि 2021 देश के इतिहास में अर्थव्यवस्था  (economy in American history) के लिए सबसे बेहतरीन साल होगा।

बतादें कि राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को लगातार डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्याशी जोए बाइडेन से कड़ी चुनौती मिल रही है। राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होना है। इस चुनाव में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयास, अर्थव्यवस्था की स्थिति और जातीय तनाव मुख्य मुद्दे हैं।

ट्रंप ने एरिजोना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगला साल देश के इतिहास में आर्थिक दृष्टि से सबसे बेहतरीन वर्ष रहेगा।’’ कोरोना वायरस से अमेरिका में 2,20,119 लोगों की जान गई है। गौरतलब है कि अमेरिका में संकमण के मामले 82 लाख से अधिक हो चुके हैं। इस महामारी की वजह से अमेरिका मंदी की स्थिति में पहुंच चुका है और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा है।

वहीं, ट्रंप सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी खर्च की है । अमेरिका में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत के स्तर पर है । ट्रंप सरकार छोटे व्यवसायों की मदद कर रही है और लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का दोबारा सृजन करने की दिशा में प्रयास रही है । पिछले कोरोना काल में ट्रंप सरकार ने 75 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास यहां किए हैं. जिसमें सबसे अधि‍क छोटे व्यवसायों की मदद की गई है ।

Share:

अमेरिका के लिए कोरोना का महासंकट : 4 लाख लोगों की मौत हो सकती है

Wed Oct 21 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से होने वाली मौतों की वास्तिवक संख्या मौजूदा समय के आधिकारिक आंकड़ों से लगभग दोगुनी हो सकती है। अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यह अनुमान लगाया है। केंद्र ने देश में पहले आठ महीनों में हुई मौतों के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved