• img-fluid

    पैरालिंपिक में Suhas L Yathiraj का बेहतरीन प्रदर्शन, बैडमिंटन में एक मेडल किया पक्का

  • September 04, 2021

    नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 (Tokyo Paralympic 2020) में भारत(India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक 13 मेडल अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आज का दिन भी काफी अच्छी तरह शुरू हुआ. बैडमिंटन (Badminton) की SL4 कैटेगरी में भारत के सुहास एल यथीराज (Suhas L Yathiraj) ने फाइनल में प्रवेश कर भारत का 14वां पदक भी पक्का कर दिया है. अब सुहास एल यथीराज (Suhas L Yathiraj) गोल्ड मेडल (Gold Medal) के जंग में शामिल हो गए हैं.
    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM) सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) का टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. सुहास एल यथिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन के फाइनल में जगह बना ली है. टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल यथिराज ने पुरुष बैडमिंटन SL4 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सेतिआवान फ्रेडी को मात दी.



    सुहास एल यथिराज ने कल ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. सुहास ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के सुसांतो हैरी को केवल 19 मिनट में 21-6, 21-12 से हराया. 38 साल के सुहास ने इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी के येन निकलास पोट को सिर्फ 19 मिनट में 21-9 21-3 से हराया था. सुहास के एक टखने में समस्या है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है.
    सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में तो खुशी का माहौल है ही वहीं खासतौर पर उनके जिले गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में भी जश्न का माहौल है. यथिराज की इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों का कहना है कि ‘सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.’ बता दें कि इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम किया.

    Share:

    IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15000 रन 

    Sat Sep 4 , 2021
    लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले सलामी बललेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद खास उपलब्धि हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए। बता दें कि रोहित 11 रन बनाते ही यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved