img-fluid

HDFC की इस योजना का लाभ अब मार्च 2023 तक मिलेगा

October 05, 2022

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी विशेष सावधि जमा योजना को बढ़ा दिया है. यानी ग्राहक अब इस स्कीम का फायदा (benefit of the scheme) मार्च 2023 तक उठा सकते हैं. बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर (HDFC Senior Citizen Care) FD स्कीम पेश की थी, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन बढ़ती ब्याज दरों (interest rates) के बीच, एचडीएफसी बैंक ने विशेष सावधि जमा योजना को 31 मार्च 2023, तक के लिए बढ़ा दिया है. इस स्कीम को एचडीएफसी बैंक ने 18 मई 2020 को लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत बैंक 5 से 10 साल की एफडी पर 6.50% दर ऑफर कर रहा है. यह सामान्य नागरिकों से 0.75% ज्यादा ब्याज दर हैं.

5 साल 1 दिन 10 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर, एचडीएफसी बैंक 5.75% की नियमित ब्याज दर प्रदान करता है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को 6.50% की ब्याज दर मिलेगी जो कि नियमित दर के तहत 75 बीपीएस के अतिरिक्त है. यह स्कीम 18 मई 2020 से लेकर मार्च 2023 तक वैद्य है. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा ब्याज दर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.


यह घोषणा आरबीआई की रेपो दर में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि के अनुरूप है. हालांकि, एचडीएफसी बैंक के अलावा, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई ने भी हाल ही में सीनियर सिटीजन के लिए अपनी विशेष सावधि जमा योजनाओं की वैधता बढ़ा दी है. बता दें कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने स्पेशल एफडी (FD) स्कीम शुरू की थीं.

आईडीबीआई बैंक की आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा योजना पर सालाना 0.50 प्रतिशत की मौजूदा अतिरिक्त दर के अलावा 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम में पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Share:

5 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Wed Oct 5 , 2022
1. सागरः अग्निवीर भर्ती रैली 6 अक्टूबर से, 14 जिलों के 73 हजार से युवा होंगे शामिल अग्नि वीर भर्ती रैली परीक्षा (Agni Veer Recruitment Rally Exam) का आयोजन 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सागर के शासकीय इंदिरा गांधी अभियांत्रिकी कॉलेज बहेरिया (Government Indira Gandhi Engineering College Baheria) के ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें 14 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved