मुंबई। साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) की हसीन एक्ट्रेस(Actress) मालविका शर्मा (Malvika Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं और सुपर फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं. मालविका (Malvika Sharma) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. मालविका (Malvika Sharma) अपने फिगर का खास ख्याल रखती हैं और रूटीन से जिम में जाकर वर्कआउट करती हैं. हाल ही में उनका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.
मालविका (Malvika Sharma) ने इस वीडियो को खुद अपने बेडरूम में शूट किया है. वीडियो में मालविका (Malvika Sharma) सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और अपनी अदाओं के जलवे दिखा रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और इस हाई स्लिट ड्रेस में मालविका (Malvika Sharma) अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. मालविका (Malvika Sharma) कभी फ्रंट तो कभी बैक साइड से पोज देकर तस्वीरें खिंचवा रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved