• img-fluid

    इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ने मचाया था खूब तहलका, फिल्मों में किये सबसे ज्यादा रेप सीन

    May 12, 2021

     

    मुंबई। आजादी के 30 साल बाद तक बॉलीवुड (Bollywood) में ज्यादातर फिल्में समाज, औरतों के साथ हुए उत्पीड़न, हैरेसमेंट (Haresment) जैसे विषयों पर बनती थीं. इस दौर की फिल्मों में असल जिंदगी में महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय को पर्दे पर उतारा जाता था. इसी दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस (Actress) आईं, जिनकी खूबसूरती ने तहलका मचा दिया. नाम था नजीमा. नजीमा (Nazima) एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन पर सबसे ज्यादा रेप सीन फिल्माए गए.   

    नजीमा (Nazima) फिल्मों में या तो हीरोइन-हीरो की बहन बनती थीं या फिर उसकी सहेली. ज्यादातर फिल्मों में उनका किरदार सिर्फ महिला उत्पीड़न के इर्द-गिर्द रहा. हीरोइनों से कम दिखने वाली नजीमा हमेशा साइड रोल में ही नजर आईं. 

    Nazima in bollywoodबता दें कि 70-80 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में महिला उत्पीड़ के सीन होते थे. ऐसे सीन्स में नजीमा (Nazima) नजर आती थीं. उन्होंने  इन किरदारों के जरिए अपने लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया था कि बाकी हीरोइनें भी डर गईं थीं. 

    नजीमा ने ऐसे की करियर की शुरुआत

    नजीमा (Nazima) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने ‘जिद्दी’, ‘आरजू’, ‘अप्रैल फूल’, ‘आये दिन बहार के’, ‘औरत’ और ‘वही लड़की’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.


    बनना चाहती थीं लीड हीरोइन

    नजीमा (Nazima) के मन तो लीड हीरोइन बनने की हसरत थी, लेकिन उन्हें साइड रोल ही मिलते रहे और मजबूरी के चलते वे ये रोल करती रहीं. जो भी फिल्में उन्हें मिल रहीं थीं वो उन्हें कर रहीं थीं, वो बेरोजगार नहीं होना चाहती थीं. नजीमा (Nazima) को ये भी डर था कि कहीं उन्हें लोग भूल न जाएं और उन्हें काम मिलना बंद न हो जाए. इसका जिक्र नजीमा ने 1968 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

    लीड हीरोइनों को देती थीं टक्कर

    मात्र 22 साल की उम्र में ही नजीमा (Nazima) उस दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गईं जिनके आगे फिल्म की लीड हीरोइनें भी फीकी पड़ गईं. खुद को ऊंचाइयों पर देखने का ख्वाब संजोने वाली नजीमा को क्या पता था कि वे मौत को गले लगाने वाली हैं. 

    27 साल में दुनिया को कहा अलविदा

    सिर्फ 27 साल की छोटी सी उम्र में ही नजीमा (Nazima) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कैंसर होने से उनकी हालत बिगड़ी गई और उनका निधन हो गया. उनकी कई फिल्में तो ऐसी रहीं जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुईं और सभी सक्सेसफुल रहीं.

    Share:

    बच्चों के लिए Bharat Biotech की वैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का होगा ट्रायल

    Wed May 12 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चों(Children) के लिए आने वाले दिन में अच्छी खबर मिल सकती है। एक एक्सपर्ट समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) के दूसरे/तीसरे चरण(2nd/3rd) के लिए ट्रायल(Trial) की सिफारिश की। आधिकारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved