उज्जैन। उज्जैन शहर में लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाने वाले गार्डन और पैदल ट्रैक इन दिनों अनदेखी के अभाव में बेहद खराब हो रहे हैं। परेशान लोग शिकायत करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
उज्जैन के महानंदा नगर एरीना स्पोर्ट्स के बाहर साइकिलिंग के लिए सुंदर ट्रैक तैयार किया गया था जिसकी लागत लाखों रुपए आई थी। जब यह ट्रैक बन कर तैयार हुआ था तो बेहद सुंदर था इस ट्रेक पर उजाले के लिए रात में सौर ऊर्जा से जलने वाली स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी, लेकिन अब मेंटेनेंस नहीं होने और अनदेखी के चलते यह ट्रैक खराब होने लगा है। प्रतिदिन सुबह और शाम क्षेत्र के निवासी जिसमें वृद्ध महिलाएं और बुजुर्ग शामिल है। इस ट्रेक की सौर ऊर्जा से जलने वाली लाइटें अधिकतर खराब पड़ी हुई है। ट्रैक पर लगाई गई टाइल्सें उखड़ चुकी हैं और पैदल चलने वाले स्थानीय लोगों को गिरने का डर बना रहता है। इस संबंध में लोगों ने शिकायतें भी की लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved