img-fluid

मां के जाते ही जाग जाता था घर का दरिंदा, बाप के नाम पर कलंक, जानें मामला

November 30, 2024

मलप्‍पुरम: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. साल 2012 के निर्भया कांड के बाद आधी आबादी के खिलाफ होने वाले क्राइम को लेकर काफी सख्‍त कानूनी प्रावधान किए गए हैं. नाबालिग के साथ अनैतिक काम और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अलग से पॉक्‍सो एक्‍ट लाया गया है. पुलिस प्रशासन को भी इसको लेकर संवेदनशील बनाया गया है.

ऐसे अपराधियों के खिलाफ काफी एक्‍शन लिया जाता है. इसके बावजूद महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सका है. हैरत की बात यह है कि महिलाओं या फिर बच्चियों के खिलाफ रेप के बहुत से मामले में अपने ही संलिप्‍त पाए जाते हैं. केरल में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कोर्ट ने नाबालिग सौतेली बेटी से रेप के एक मामले में दोषी सौतेले बाप को 141 साल जेल की सजा सुनाई है.

जानकारी के अनुसार, नाबालिग सौतेली बेटी से सालों तक रेप करने का यह मामला केरल के मलप्‍पुरम के मंजेरी का है. सौतेली बेटी से रेप के मामले में दोषी पाए गए शख्‍स को मंजेरी फास्‍ट ट्रैक स्‍पेशल कोर्ट के जज अशरफ एएम ने कुल मिलाकर 141 सल जेल की सजा सुनाई है.


दोषी शख्‍स को पॉक्‍सो एक्‍ट, आईपीसी की विभिन्‍न धाराएं और जुवेनाइल जस्टिस एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत कनविक्‍ट करते हुए सजा सुनाई गई है. बताया जाता है कि पति-पत्‍नी मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. दोषी सौतेले बाप नाबालिग सौतेली बेटी के साथ कई साल से रेप कर रहा था. जब इस वीभत्‍स घटना का पता चला तो पीड़ित बच्‍ची की मां सन्‍नाटे में आ गई थी.

फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने मामले की त्‍वरित सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है. दोषी को 141 साल जेल की सजा दी गई है. उसे कई मामलों में दोषी पाया गया है. कई मामलों में दी गई सजाएं साथ-साथ चलेंगी. सबसे ज्‍यादा 40 साल जेल की सजा सुनाई गई. न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कोर्ट ने 29 नवंबर को सजा का ऐलान किया था. इसके अलावा कोर्ट ने दोषी सौतेले बाप पर 7.85 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही पीड़िता को मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया है.

बताया जाता है कि दोषी और पीड़िता दोनों मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. बच्‍ची का सौतेला पिता उसके साथ साल 2017 से ही रेप कर रहा था. मां के घर से बाहर जाते ही सौतेले पिता के अंदर का दरिंदा जाग जाता था और वह अपनी ही सौतेली बेटी को नोचने-खसोटने लगता था. पीड़िता ने अपने फ्रेंड को इसके बारे में बताया.

दोस्‍त ने पीड़ित बच्‍ची को इसके बारे में मां को बताने की सलाह दी, जिसके बाद उसने अपनी मां को सारी कहानी बता दी. बच्‍ची की मां यह सुनकर सन्‍नाटे में आ गई. उन्‍होंने तत्‍काल स्‍थानीय थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ बेटी के साथ रेप करने का मामला दर्ज कराया. मामले की छानबीन के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी. अब अदालत ने दरिंदे सौतेले पिता के खिलाफ सजा का ऐलान किया है.

Share:

सांप काटने के मामलों को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, राज्यों से भी की ये अपील

Sat Nov 30 , 2024
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने सभी राज्यों (State) से सर्पदंश (Snakebite) को सूचित करने योग्य बीमारी घोषित करने की अपील है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऐसे मामलों और मौत की सूचना देना अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved