मोंटाना। मोंटाना में कैंपिंग(camping) के दौरान एक भूरे भालू brown bear (ग्रिजली) ने तंबू से एक महिला को बाहर खींच लिया (dragged a woman out of the tent) और उसे घसीटते हुए जंगल में ले जाकर मार दिया. मोंटाना फिश, वाइल्डलाइफ एंड पार्क्स Montana Fish, Wildlife and Parks (FWP) के एक बयान के अनुसार, हमला 6 जुलाई को सुबह 3:30 बजे ओवांडो के छोटे से समुदाय के बीच हुआ. खबरों के अनुसार, 65 साल की मृतक की पहचान लिआ डेविस लोकन के तौर पर हुई है जो कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली थी. जिस भालू ने उन्हें मारा वो करीब 400 पाउंड का था. हालांकि ढूंढने के बाद भी उस भालू का कोई पता नहीं चला.
अधिकारियों का कहना है कि लोकन कुछ दोस्तों के साथ लंबी दूरी की साइकिल यात्रा पर थीं, वो जंगल के एक विशाल हिस्से में दक्षिणी किनारे पर 100 से कम लोगों के शहर ओवांडो में रात बिताने के लिए एक शिविर में रुकी थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved