• img-fluid

    अर्मेनिया और अजरबैजान में जंग चौथे दिन भी जारी

  • October 01, 2020


    येरेवान । विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर अर्मेनिया और अजरबैजान के सैनिकों के बीच भारी संघर्ष चौथे दिन भी जारी रहा. दशकों पुराने संघर्ष में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं. अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार अर्मेनियाई बलों ने तरतार शहर में गोलाबारी शुरू की जिससे नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गए.

    अर्मेनियाई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि तुर्किश ड्रोनों और एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. नागोरनो-काराबाख में रविवार को संघर्ष शुरू हुआ था और दुनियाभर से संघर्ष विराम की अपीलों के बाजवूद यह जारी है. इस बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने बुधवार को कहा कि यदि अजरबैजान सहायता का अनुरोध करता है तो वह उपलब्ध कराने को तैयार है.

    गौरतलब है कि अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नागोरनो-काराबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और अर्मेनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है. अर्मेनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने अजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है.

    बता दें कि नागोरनो काराबाख इलाके की बहुसंख्यक आबादी अर्मेनियाई मूल की है. सोवियत यूनियन के तानाशाह स्टालिन ने यह हिस्सा अजरबैजान में मिला दिया था. तब से ही लगभग 100 सालों से इस क्षेत्र को लेकर विवाद है. सोवियत यूनियन के विघटन के बाद अर्मेनिया और अजरबैजान इस इलाके के लिए कई छोटे-बड़े युद्ध लड़ चुके हैं.

    Share:

    केला है ऊर्जा का पावरहाउस, चमत्कारी है ब्लड प्रेशर के मरीज़ों के लिए, जानिए इसके अनेक गुण

    Thu Oct 1 , 2020
    सुबह-सुबह दूध के साथ केला खाने से शरीर को सबसे अधिक फायदा पहुंचता है, क्‍योंकि केले में पोटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है। केला खाने से आपको बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। केले को ऊर्जा का पावरहाउस कहा जाता है। इतना ही नहीं, इससे मिलने वाले फायदों के कारण ही छोटे बच्चों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved