• img-fluid

    आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच थम नहीं रही लड़ाई, मरनेवालों की संख्‍या 100 पहुंचने की ओर

  • September 30, 2020

    येरेवान । आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख को लेकर छिड़ी लड़ाई थमती नजर नहीं आ रही है। दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को भी गोलीबारी हुई। दोनों देशों ने विवादित क्षेत्र के बाहर भी एक-दूसरे पर गोलीबारी करने के आरोप लगाए। इस लड़ाई में अब तक 67 लोगों की मौत होने की खबर है। विवादित क्षेत्र में रविवार से लड़ाई भड़की है।

    इस मामले को लेकर आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अजरबैजान के ड्रोन हमले में एक बस में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर साफ नहीं है। जबकि अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आर्मेनिया के हमले में अपने दस नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। जबकि सैनिकों की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

    आर्मेनिया की वेबसाइट फ्री न्यूज की खबर के हवाले से बताया गया है कि अजरबैजान की ओर से कथित रूप से पाकिस्तानी सैनिक लड़ रहे हैं। वे अजरबैजान के सैनिकों का साथ दे रहे हैं। यह बात टेलीफोन पर अजरबैजान के दो लोगों की बातचीत में सामने आई। दोनों अपने क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर बात कर रहे थे।

    वहीं, जानकारी मिली है कि अजरबैजान आर्मेनिया से लड़ने के लिए मैदान में तुर्की के हमलावर ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है। ये ड्रोन विमान उसने हाल ही में खरीदे थे। अजरबैजान ने तुर्की से बाकरकट टीबी 2 ड्रोन लिया है। इस ड्रोन की खासियत ये है कि ये मध्‍यम ऊंचाई पर उड़ते हुए लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है। अजरबैजान ने ड्रोन विमानों को आर्मेनिया से निपटने के लिए ही खरीदा था। अब वो उसका इस्तेमाल कर रहा है। आर्मेनिया के मिसाइल हमले में कई टैंक तबाह कर देने के बाद रविवार को अजरबैजान ने भी जवा‍बी हमला बोला। जिसके बाद दोनों ओर से हमले पर हमला जारी है ।

    Share:

    संजू सैमसन IPL में दनादन जमा रहे छक्के, इसके बारे में क्‍या बताया उन्‍होंने....जानें.....

    Wed Sep 30 , 2020
    मुंबई । राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब के खेल दोनों ही मुकाबलों में जमकर छक्के बरसाए हैं। पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर उन्होंने सबकी वाहवाही लूटी है। तेज बल्लेबाजी के मैच का रुख पलटने वाले संजू ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved