img-fluid

महामारी से जंग: दस हजार प्रवासी मजदूरों को खाने देने Sunny Leone आगे आयी

May 07, 2021

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में 10,000 प्रवासी श्रमिकों (10,000 Migrant workers) को खाना खिलाने के लिए पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) के साथ हाथ मिलाया है.
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कहा, ‘हम एक संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन साथ में करुणा और एकजुटता के साथ हम आगे निकलेंगे. मुझे पेटा इंडिया (PETA India) के साथ फिर से हाथ मिलाने में खुशी हो रही है, इस बार हजारों जरूरतमंद लोगों को हम प्रोटीन पैक शाकाहारी भोजन प्राप्त कराएंगे.’



महामारी के दौर में क्योंकि लोगों को पोष्टिक खाने की जरूरत है इसलिए सनी ने इस बात का भी खास ख्याल रखा है. बता दें कि इस बांटे जाने वाले भोजन में दाल चावल या ‘खिचड़ी’ और अक्सर फल शामिल होंगे.
सनी को 2016 में पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया था और इससे पहले संगठन के अभियानों में शाकाहारी फैशन, शाकाहारी भोजन और कुत्ते और बिल्ली को गोद लेने और नसबंदी के समर्थन में अभिनय में शामिल किया गया था. पेटा और सनी उदय फाउंडेशन के माध्यम से भोजन दान करेंगे.

Share:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने खिलाडिय़ों को दी हिदायत, कही यह बात

Fri May 7 , 2021
  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने अपने खिलाड़ियों को हिदायत देते हुए कहा है कि अगली बार से विदेशी लीगों (Foreign leagues) के साथ करार करने से पहले वे अच्छी तरह से सोच विचार कर लें. कोरोना वायरस (Corona Virous) के कारण आईपीएल 2021 (IPL2021) के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत (India) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved