• img-fluid

    बल्‍लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्‍का, बाहर खड़ी खुद की कार का निकाल दिया कचूमर

  • June 22, 2021

    डेस्‍क। वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना. कुछ ऐसा ही करता दिखा है ये बल्लेबाज बेचारा. चला तो था अपनी टीम का स्कोर बोर्ड बढ़ाने , लेकिन उस चक्कर अपना ही नुकसान कर डाला. नुकसान भी ऐसा जिसके चलते उसे अब अपनी ही जेब ढीली करनी होगी. सीधे सीधे कहें तो विस्फोटक बैटिंग के चक्कर में उसे तगड़ा चूना लग गया है. अपने ही जमाए सिक्स (Six) के चलते उसकी हालत इतनी खराब दिखी कि वो पिच पर ही बैठ गया और जो हुआ उस पर अफसोस जताने लगा.

    मामला हैलीफैक्स क्रिकेट लीग (Halifax Cricket League) से जुड़ा है. इस लीग में इलिंगवर्थ सेंट मैरी क्रिकेट क्लब की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उसके दो बल्लेबाज सीवेल और अली क्रीज पर थे. दोनों ताबड़तोड़ खेल रहे थे. सीवेल ने तो अर्धशतक भी पूरा कर लिया था वहीं अली अपनी पारी को रफ्तार देने में जुटे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहेगा कि उसके साथ वैसा हो.

    अपने ही जमाए छक्के का मारा… बल्लेबाज बेचारा
    इलिंगवर्थ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अली 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक छक्का जमाया. ये उनके बल्ले से निकला लंबा सिक्स था. इतना लंबा जो हवा में उड़ते हुए मैदान के पार्किंग एरिया तक पहुंच गया. अब हुआ कि पार्किंग में खड़ी थी गाड़ियां. इन्हीं गाड़ियों में एक कार उस बल्लेबाज की भी थी, जिसने छक्का जमाया था. बॉल बल्लेबाज के बल्ले से टकराकर निकली तो सीधा पार्किंग एरिया में ही उसकी खड़ी कार पर जाकर गिरी. अब इस चक्कर में उसकी कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया.

    मारा छक्का, टूटा अपनी ही कार का शीशा
    शॉट इतना तगड़ा था कि गेंद जब उसकी कार के पिछले शीशे पर गिरी, तो उसके टूटने की जबरदस्त आवाज आई. इस आवाज के आते ही बल्लेबाज के तो जैसे होश उड़ गए. वो तो चला था गेंदबाजों की बत्ती गुल करने लेकिन यहां तो उसके ही होश उड़े थे. अपने ही कार के शीशे के टूटने की खबर मिलने के बाद वो निराश हो गया और क्रीज पर ही बैठकर उस पर अफसोस करने लगा.

    Share:

    WTC Final: वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया और ICC में से किसी को नहीं छोड़ा, दे मारा ये बड़ा ताना!

    Tue Jun 22 , 2021
    डेस्‍क। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final 2021) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs Newzealand) की टीमें आमने सामने है. मुकाबला साउथैंप्टन (Southampton) में है, जहां मौसम का मिजाज बिगड़ा है. महामुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश में धुल चुका है. आज खेल का 5वां दिन है. और, आज भी वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved