img-fluid

दो दिन में बनेगा सडक़ का बेस

December 27, 2021

  • नसिया धर्मशाला से नेमिनाथ चौराहे तक

इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Bada Ganpati to Krishnapura) तक की सडक़ के लिए अलग-अलग हिस्सों में काम तेजी से चल रहा है। नसिया धर्मशाला (Nasiya Dharamshala) से लेकर नेमीनाथ चौराहे तक मिट्टी की रूलिंग (ruling) के बाद अब वहां कम सीमेंट का सूखा कांक्रीट किया जाएगा और एक-दो दिनों के अंतराल में सीमेंट की सडक़ बनना शुरू हो जाएगी। गोराकुंड के हिस्से में भी सडक़ निर्माण के लिए खुदाई कार्य शुरू कर
दिया गया है।


बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Bada Ganpati to Krishnapura) तक सडक़ निर्माण के लिए दो स्थानों पर टाइमर (टाइमर ) भी लगा दिया है। कृष्णपुरा (Krishnapura) के हिस्से में खुदाई कार्य के लिए कई जेसीबी और पोकलेन (JCB and Pokelane) लगाई गए हैं, ताकि कार्य तेजी से पूरा हो सके। निगम के मुताबिक आज नसिया धर्मशाला से नेमीनाथ चौराहे के बीच सौ मीटर के हिस्से में बेस बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ गोराकुंड क्षेत्र (Gorakund area) में भी सडक़ के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहां दो से तीन दिनों तक सडक़ खुदाई का कार्य चलेगा और उसके बाद अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने के साथ-साथ डक्ट बनाने के कार्य शुरू किए जाएंगे।

गिरते-पड़ते निकल रहे हैं लोग
बड़ा गणपति, गोराकुंड और कृष्णपुरा (Bada Ganapati, Gorakund and Krishnapura) के हिस्से में सडक़ निर्माण कार्यों के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। कई जगह तो ऐसी स्थिति है कि रास्ता नहीं होने के कारण लोग गिरते-पड़ते हुए घरों तक पहुंच रहे हैं। कई लोगों के घर सडक़ किनारे ही बने हैं, जिसके कारण ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।

Share:

ओमिक्रॉन के बढ़े केस तो अलर्ट मोड में आया इजरायल, लोगों को दी जाएगी चौथी वैक्सीन डोज

Mon Dec 27 , 2021
डेस्क: इजरायल (Israel) का एक प्रमुख अस्पताल सोमवार से 150 कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की चौथी डोज (Fourth Dose) देना शुरू करेगा. इसका मकसद ये पता लगाना है कि क्या दूसरा बूस्टर डोज (Booster Dose) देशभर में जरूरी है. राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) के पास शेबा मेडिकल सेंटर (Sheba Medical Center) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved