img-fluid

सर्वे का भौकाल या सेंटिंग करेगी कमाल

August 03, 2023

  • दावेदार कन्फ्यूज्ड : आका कह रहे टिकट पक्की, पार्टी का जोर सर्वे रिपोर्ट पर, दावेदार कार्यक्रमों से दिखा रहे उपस्थिति

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दावेदार बेहद कन्फ्यूज्ड पोजीशन में हैं। पार्टी कह रही है कि सर्वे में जो फिट बैठेगा, उसे निर्विवाद रूप से उम्मीदवार बनाया जाएगा, वहीं दावेदारों को उनके आकाओं ने टिकट देने का पक्का भरोसा दिला रखा है। पूरी ताकत से अपनी दावेदारी पर दांव लगाने वाल जबलपुर के चेहरे कभी खुशी,कभी गम का रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

दोनों ओर लगा रहे दम
जब से सर्वे का शोर सुनाई दिया है तब से दावेदारों ने दोनों तरफ दम लगाना शुरु कर दिया है। सेटिंग का पाया तो पहले ही मजबूत था, अब सर्वे में नाम जुड़वाने के लिये विधानसभा में अभियान चला रहे हैं। जबलपुर की चारों विधान सभा क्षेत्रों में दावेदारों द्वारा कार्यक्रम जारी हैं और रहेंगे। अगले दो महीने में जितने कार्यक्रम होंगे, यदि औसत निकाला जाए तो उतने कार्यक्रम पूरे साल भर में आयोजित नहीं होते। सावन के महीने में ही कार्यक्रमों की धूम रही।



ऊपर से अभी भी ओके
सर्वे का भूचाल आने के बाद जब नेताओं ने अपने आकाओं से संपर्क किया तो उन्होंने अभी भी हरी झंडी दिखाई है। बावजूद इसके,अनिश्चितताओं से भरी राजनीति के दौर में दावेदार जमीनी तौर पर सक्रिय होकर जनहित के काम में जुट गया है। सड़कों पर उन चेहरों को भी देखा-सुना जा रहा है,जो आमतौर पर कभी ऐसे दिखाई नहीं दिए। कुछ नेताओं ने यात्राएं निकालने का काम भी कर दिखाया।

कार्यकर्ताओं की पूछ बढ़ी
इन दिनों जबलपुर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की पूछ बढ़ी हुई है। दावेदार असंख्य हैं,लेकिन कार्यकर्ता सीमित हैं इसलिये सब अपनी ओर खींचने में जुटे हुये हैं। उल्लेखनीय है कि पार्टी की सर्वे रिपोर्ट में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका भी कम नहीं है। अभी जो सर्वे पार्टियों द्वारा किए गए हैं,उनमें आम जनता के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं का मन्तव्य भी जाना गया और सर्वे में उसे प्रमुखता से स्थान दिया गया है।

Share:

मैडम, कोई सिरफिरा है...सोशल मीडिया पर गंदी तस्वीरें अपलोड कर रहा

Thu Aug 3 , 2023
अधारताल इलाके की एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत जबलपुर। मैडमजी, कोई सिरफिरा सोशल मीडिया में फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें अपलोड कर रहा है। यह तस्वीरें मॉर्फ्ड (बनाई गई) हैं। किसी तस्वीर में महिलाओं को उनके ससुर के साथ दिखाया गया है तो किसी में देवर या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved