img-fluid

नेट प्रेक्टिस के दौरान विराट के सिर पर लगी गेंद, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा

June 16, 2021

 

नई दिल्ली । भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अब दो ही दिन का वक्त बचा है. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें 18 जून से साउथम्टन के मैदान पर आमने सामने होने जा रही हैं. तीन दिन का मैच आपस में खेलने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फाइनल मुकाबले की तैयारी के तहत हैम्पशायर बाउल में नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास किया. इस दौरान एक गेंद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर पर आकर लगी, इससे वे जमीन पर गिर गए. हालांकि अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. सिर में गेंद लगने के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट कोहली को भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ तेज बाउंसर फेंक रहे हैं. सोमवार को इस मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली ने बताया था कि पिच में पेस और बाउंस होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर यार्कर गेंद से बचने का अभ्यास किया और ड्राइव शॉट भी खेला. वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने अन्य बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जहां ऋषभ पंत ने छक्का जड़ा. भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी बल्लेबाजी अभ्यास की फ्लिक शॉट खेला.


भारतीय टीम तीन जून को साउथम्पटन पहुंची थी जिसके बाद वह 10 दिनों तक क्वारंटीन में रही थी जिस दौरान टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला था. भारतीय टीम सोमवार को क्वारंटीन से बाहर आई है. इस बीच भारत के आखिरी 15 खिलाड़ी भी सामने आ गए हैं. इन्हीं में से मैच के दिन प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी. इससे अब करीब करीब साफ हो गया है कि भारत का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि गेंदबाजी में भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा. माना जा रहा है कि टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसमें तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स शामिल हो सकते है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्चिन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.

Share:

Corona Vaccine न लगवाने वालों के सिम कार्ड होंगे ब्लॉक, सरकार ने लिया फैसला

Wed Jun 16 , 2021
कराची । कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर अब भी लोगों में विश्वास की कमी है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए देश-दुनिया की सरकारों को तमाम तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं. कहीं पर वैक्सीन (vaccine) न लगवाने वालों की सैलरी रोकी जा रही है कि कहीं पर वैक्सीन लगवाने वालों को तमाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved