• img-fluid

    मेटाडोर से बांध कर ले जा रहे खराब ट्राले का संतुलन बिगड़ा..पीछे आ रही बाईक घुसी

  • January 19, 2022

    • दुर्घटना में बाईक चालक बाल-बाल बचा-जनता ने कर दी ट्राला चालक की पिटाई

    आगर मालवा। आगर मालवा में हाईवे पर एक खराब ट्राले को मेटाडोर से बांधकर ले जाते समय अचानक ट्राले का मेटाडोर से संपर्क छूट गया और ट्राला असंतुलित हो गया। इस दौरान पीछे आ रही बाईक उक्त ट्राले में जा घुसी, जिससे बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वह तो गनीमत रही की बाईक चालक पहले ही बाईक से कूद गया, नहीं तो जनहानि हो सकती थी।


    घटना मंगलवार दोपहर 3.40 बजे इंदौर कोटा मार्ग स्थित शहरी क्षेत्र वासू पूज्य तारकधाम जैन मंदिर के समीप हुई। जब आगर से उज्जैन की ओर एक मेटाडोर एक खराब (बंद) ट्राले को बांधकर ले जा रही थी, उसी दौरान ट्राले का मेटाडोर से संपर्क टूट गया और ट्राला आगे की ओर जाने की अपेक्षा पीछे की ओर जाने लगा, ऐसे में पीछे से आ रही एक बाईक पुरी तरह ट्राले के पीछे फंस गई, बाईक चालक ने समझदारी दिखाते हुए बाईक से अलग हो गया, जिसके कारण घटना में केवल बाईक ही क्षतिग्रस्त हुई कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद आक्रोशित बाईक चालक सहित वहां मौजूद जनता ने ट्राला चालक को गाड़ी से उतारा और उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद करीब 30 मिनिट तक वहां जाम लग गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना आगर की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर बितर किया गया। तब कहीं जाकर वहां लगा जाम हट पाया। हालांकि मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

    Share:

    वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को कोचिंग में भी प्रवेश नहीं

    Wed Jan 19 , 2022
    उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालकों की मीटिंग ली गई और स्पष्ट कहा गया कि जिन छात्रों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाए। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संतोष टैगोर और एएसपी अमरेंद्रसिंह ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर कोचिंग संस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved