• img-fluid

    जिस बाबा ने 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया, वृद्धा ने उसे कुकर्मी बताया

  • November 17, 2021

    • पत्रकार वार्ता में दादी ने अपने दो पोतों का यौन शोषण करने की बात बताई-रूहानी ताकत से समस्या दूर करने का हवाला देता है ढोंगी बाबा

    उज्जैन। चिमनगंज थाने में 8 लोगों पर अप्राकृतिक कृत्य का प्रकरण दर्ज कराने के मामले में पीडि़त पक्ष ने अपनी बात रखी है और एक तांत्रिक बाबा पर आरोप लगाए हैं। ढांचा भवन निवासी मुन्नी बाजी विधवा अब्दुल साबिर ने कहा कि वे ढोंगी बाबा शाहिद पिता जाकिर वारसी, अनवर अली जूना सोमवारिया स्थित कब्रस्तान जलाल शाह रेहमान शाह में रूहानी ताकत के जरिये झाड़ फूंक कर रोगियों का उपचार व समस्याओं का निदान करने का दावा करता है। मुन्नी बाजी स्वयं परेशान थी तथा दो पोते की परेशानियों को लेकर अपनी समस्या के लिए शाहिद बाबा के संपर्क में आई और शाहिद बाबा ने रूहानी तंत्र-मंत्र, झाड़ फूंक करना प्रारंभ की।


    झाड़-फूंक की आड़ में शाहिद बाबा दोनों बच्चों का शारीरिक शोषण करने लगा जब इसकी जानकारी मुन्नी बाजी को लगी तो उन्होंने अपने भाई जुबेर खान निवासी सांदीपनि नगर को दी। जुबेर खान ने जब मामले की शिकायत समाज के बीच की तो मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों के सामने शाहिद बाबा ने माफी मांगी और कब्रस्तान से चले जाने की बात कही थी। इसके बाद उक्त ढोंंगी शाहिद बाबा ने एक माह बाद शिकायतकर्ताओं के परिवार के 8 लोगों के खिलाफ ही चिमनगंज थाने में बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। वृद्धा मुन्नी बाजी ने आईजी, एसपी को शिकायत कर शाहिद बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही परिवार पर लगाए गए झूठे प्रकरण को खत्म करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि शाहिद बाबा का आपराधिक रिकार्ड इंदौर चंदननगर थाने में भी दर्ज है। वह फर्जी, ढोंगी है तथा लड़कों नाबालिग लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उनका शारीरिक यौन शोषण करता है।

    मोबाईल चुराते एक को पकड़ा, पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ
    खाचरौद में कल शाम एक दुकान से मोबाईल चोरी करते हुए आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि परेश जैन की गणेश देवली खाचरौद में दुकान है। ककल दोपहर में एक युवक उसकी दुकान पर आया और दुकान में से 16 हजार रुपए कीमत का मोबाईल चुराकर भागने लगा जिसे दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    Share:

    चेतावनी : जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कि तो जनसहयोग से सुधारेगी Congress

    Wed Nov 17 , 2021
    नागदा। 15 दिन में उज्जैन फाटक से नए ओवरब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेतवास दुर्गापुरा की उबड़-खाबड़ गड्ढों भरी रोड सड़कों का मरम्मत कर सुधार नहीं किया गया तो जनहित में नागरिकों से सहयोग लेकर कांग्रेस सड़क की मरम्मत करेगी। यह चेतावनी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved