• img-fluid

    40 एकड़ में नया रीजनल पार्क विकसित करेगा प्राधिकरण, स्पोट्र्स काम्प्लेक्स भी बनेगा

  • June 19, 2024

    • नई पुरानी योजनाओं में अब हरियाली पर विशेष जोर, आज बोर्ड बैठक में बजट

    इंदौर। प्राधिकरण की आज 11 बजे से हो रही बोर्ड बैठक में बजट को मंजूरी देने के साथ पर्यावरण संरक्षण और अन्य विकास से जुड़े प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिलेगी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से प्राधिकरण ने योजना क्रमांक 97 पार्ट-4 की बेशकीमती जमीनें हासिल की। इसमें 40 एकड़ सिटी फारेस्ट की जमीन भी शामिल है, जहां अब रीजनल पार्क प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही योजना 94 रिंग रोड पर तीन एकड़ में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स भी बनाएंगे। नए फ्लायओवरों का निर्माण भी किया जाएगा, साथ ही नायता मुंडला बस टर्मिनल को भी अब जल्द शुरू करेंगे।

    प्राधिकरण इस बार का बजट लगभग 1100 करोड़ के आसपास करेगा। गत वर्ष 6 हजार करोड़ का कागजी बजट बना दिया गया है, जिसमें से दस फीसदी ही वास्तविक उपलब्धियां हासिल नहीं हो सकी। लगग 850 करोड़ रुपए प्राधिकरण की आय हुई और लगभग पौने पांच सौ करोड़ उसके द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट पर खर्च किए गए। अब प्राधिकरण ने यह भी निर्णय लिया गया है, उसकी नई, पुरानी योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। अब पांच की बजाए सात फीसदी तक ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। अभी एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत ढाई लाख पौधे लगाने और दो वर्ष तक उसका रखरखाव करने का भी प्राधिकरण ने संकल्प लिया है। आज की बोर्ड बैठक संभागायुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष दीपकसिंह की अध्यक्षता होगी, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, प्राधिकरण सीईओ आरती अहिरवार सहित अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद रहेंगे। वर्तमान में कुमेड़ी आईएसबीटी निर्माणाधीन है तो नायता मुंडला पूर्ण हो चुका है, वहां से जल्द ही बसों का सं चलान शुरू कर दिया जाएगा।

    Share:

    इंदौर में फिजा बिगाड़ऩे का प्रयास, मदिर के पास फेंके मवेशी के अंश

    Wed Jun 19 , 2024
    इंदौर। आजाद नगर (Azad Nagar) इलाके में एक मंदिर (temple) के पास मवेशी (Cattle) के टुकड़े मिलने से अफरा-तफरी (aphara-tapharee) का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस बल (Police Force) पहुंचा है। स्कीम नंबर 94 में शिव मंदिर की घटना है। आज सुबह रहवासियों ने देखा कि किसी असामाजिक तत्व ने शहर की फिजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved