• img-fluid

    153 करोड़ के कॉम्प्लेक्स बनाएगा प्राधिकरण 74 करोड़ की मास्टर प्लान रोड भी

  • October 07, 2023

    आचार संहिता लगने से पहले प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किए कई टेंडर मंजूर, तो निगम परिषद् का आज सम्मेलन भी

    इंदौर। आचार संहिता लगने की उलटी गिनती शुरू हो गई, जिसके चलते शिवराज सरकार (Shivraj Govt.) धड़ाधड़ फैसले लेने के साथ भूमिपूजन, लोकार्पण के आयोजन कर रही है, तो दूसरी तरफ तबादला सूची भी जारी हो रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने भी कल बोर्ड बैठक बुलाकर कई विकास कार्यों के टेंडरों को मंजूरी दी, जिसमें योजना क्र. 136 में दो आवासीय सवाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स निर्मित किए जाएंगे, जिस पर 153 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं एमआर-11 मास्टर प्लान की रोड बनाने पर 74 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ये एबी रोड से बायपास को जोड़ेगी। इसके अलावा लता मंगेश्कर म्यूजियम के चल रहे विकास कार्य में 2.83 करोड़ रुपए की और मंजूरी दी गई, ताकि साज-सज्जा का काम पूरा हो सके।


    प्राधिकरण संचालक मंडल की कल हुई बैठक की अध्यक्षता जयपालसिंह चावड़ा ने की। उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारी और प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार मौजूद रहे। इस बैठक में मास्टर प्लान की सडक़ (एम.आर.-11 ए.बी.रोड़ से बायपास तक) का निर्माण कार्य हेतु रूपये 73.63 करोड़ की स्वीकृति। संचालक मण्डल द्वारा पूंजी निवेश हेतु राज्य को विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 60.00 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान की सडक़ (एम.आर.-11 ए.बी.रोड़ से बायपास तक) का निर्माण कार्य हेतु रूपये 73.63 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा इस कार्य हेतु दिनांक 31.03.2024 तक सयमसीमा निर्धारित की गई है। योजना क्रमांक 97 पार्ट-4 स्थित लता मंगेशकर म्युजियम के निर्माण हेतु रूपये 2.83 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति। बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए योजना क्रमांक 97 पार्ट-4 स्थित नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर लता मंगेशकर म्युजियम के निर्माण हेतु रूपये 2.83 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि यह कार्य ऑडिटोरियम की प्रथम तल पर निर्मित हाल में विकसित किया जावेगा। यह राशि म्युजियम की आंतरिक साज-सज्जा पर व्यय की जावेगी। यहॉ यह भी उल्लेखनीय है कि ऑडिटोरियम का कार्य पूर्ण होकर शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। भागीरथपुरा मुख्य मार्ग का एम.आर.-4 से कुलकर्णी भट्टा (परदेशीपुरा) मार्ग को जोडने वाली सडक़ निर्माण हेतु रूपये 13.83 करोड़ की स्वीकृति। संचालक मण्डल द्वारा भागीरथपुरा मुख्य मार्ग का एम.आर.-4 से कुलकर्णी भट्टा (परदेशीपुरा) मार्ग को जोडने वाली सडक़ निर्माण हेतु रूपये 13.83 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। यह राशि नगर पालिक निगम, इन्दौर को उपलब्ध कराई जावेगी। विभिन्न विकास योजनाओं में 46.88 करोड़ की निविदा स्वीकृत। दूसरी तरफ आज निगम परिषद का विशेष सम्मेलन भी बुलाया गया है, जिसमें नर्मदा के चौथे चरण के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाना है। उसके पहले कल महापौर परिषद् की बैठक हुई, जिसमें 50 करोड़ रुपए से अधिक के कामों को मंजूरी दी गई। खासकर 100 टन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की पीपीपी मॉडल पर स्थापना करने, 15 करोड़ की लागत से स्पोट्र्स कॉम्लेक्स और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 543 हितग्राहियों को मकान आबंटन की मंजूरी दी गई।

    Share:

    इंदौर एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों का राज, मैनेजर ऑफिस में घुसे

    Sat Oct 7 , 2023
    यात्री ने ट्वीट करते हुए उड्डयन मंत्री सिंधिया से शिकायत की सूरत एयरपोर्ट ने कहा- इंदौर एयरपोर्ट इन कुत्तों को गोद लेकर देखभाल करे इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का राज है। एयरपोर्ट प्रबंधन कई प्रयासों के बाद भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved