इंदौर। प्राधिकरण को अपनी योजना क्रमांक 94 में एक पुरानी बहुमंजिला इमारत की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल बनाना है। इसके लिए कल से पुलिस सुरक्षा में काम शुरू करवाया गया, क्योंकि कुछ दिनों पूर्व असामाजिक तत्वों ने भूमिपूजन के बाद ठेकेदार को काम न करने की धमकी दी थी, जबकि 8 माह पहले इस बाउंड्रीवाल के साथ-साथ सडक़ निर्माण का भी भूमिपूजन किया था। 9 फीट ऊंचाई की बाउंड्रीवाल असामाजिक तत्वों से रहवासियों की सुरक्षा के लिए बनाई जाना है।
फिरदौस नगर और उसके आसपास के असामाजिक तत्वों ने पिछले दिनों प्राधिकरण के ठेकेदार को मौके पर काम नहीं करने दिया। इसके चलते बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया से लेकर प्राधिकरण अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक शिकायत की। दरअसल बिल्डिंग के आसपास खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जे के चलते यह निर्माण कार्य रोका जा रहा था। रहवासियों का कहना है कि नशेडिय़ों ने यहां अड्डा बना रखा है, जो गांजे से लेकर अन्य तरह की ड्रग्स का नशा करते हैं।
यही कारण है कि प्राधिकरण को भूमिपूजन के बाद काम नहीं करने दे रहे थे। ठेकेदार को भी इन असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। सडक़ और बाउंड्रीवाल पर सवा करोड़ से अधिक की राशि प्राधिकरण द्वारा खर्च की जा रही है। अब चुनाव आचार संहिता लागू है, जिसमें सख्ती की जा सकती है। नतीजतन पुलिस सुरक्षा में प्राधिकरण ने फिर से बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू किया है। उसके बाद सडक़ का निर्माण भी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved