• img-fluid

    जयपुर में बनना शुरू हो गया खजराना गणेशजी का आकर्षक सिंहासन

  • September 13, 2021

    अग्निबाण परिवार ने भेंट की 10 किलो चांदी
    इन्दौर।  गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur) में खजराना गणेशजी (Khajrana Ganeshji) का आकर्षक सिंहासन (Charming throne) बनने की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में कलाकारों को 65 किलो चांदी (silver) उपलब्ध करा दी गई है। लगभग 150 किलो से अधिक का सिंहासन बप्पा के लिए बनवाया जा रहा है।


    मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट (Ashok Bhatt) ने बताया कि पुराना सिंहासन लकड़ी के ऊपर चांदी (silver)  चढ़ाकर बना हुआ है। भगवान के अनुष्ठान, अभिषेक से यह गीला होकर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अब ताम्बे की प्लेट पर चांदी (silver)  चढ़ाकर नया सिंहासन बनाया जा रहा है। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में बनने वाले चांदी (silver)  के आकर्षक सिंहासन के लिए अब तक सिंहासन के लिए 80 किलो चांदी दानदाताओं की ओर से प्राप्त हो चुकी है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर अग्निबाण परिवार (Agniban family) की ओर से प्रबंध सम्पादक राजेश चेलावत (Managing editor Rajesh Chelawat) और किशोर चेलावत (Kishore Chelawat) द्वारा बप्पा के चरणों में 10 किलो चांदी अर्पित की गई। बाकी चांदी भी दानदाताओं (donors) के सहयोग प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द ही खजराना गणेशजी एक भव्य और आकर्षक सिंहासन पर अपने भक्तों को दर्शन दे सकेंगे। पं. भट्ट के अनुसार कल जयपुर में सिंहासन बनाने की शुरुआत कलाकारों ने कर दी है। यह सिंहासन टुकड़ों में बनाया जा रहा है। बनने के पश्चात इसे मंदिर में लाकर गर्भगृह (sanctum) में फिट कर दिया जाएगा। यह सिंहासन पूरे प्रदेश के मंदिरों में अनुपम होगा, जिसका आकार सबसे बड़ा होगा।

    Share:

    कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ते में 5 फीसदी इजाफा संभव

    Mon Sep 13 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के कर्मचारियों (Employee) और पेंशनर्स को राज्य सरकार (State government) शीघ्र ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। तोहफे के तहत कर्मचारियों का महंगाई और राहत भत्ता बढ़ाया जाएगा। वित्त विभाग (finance department)  ने इस संबंध में सीएम मंत्रालय (CM ministry)  को एक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कर्मचारियों (Employee)  के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved