वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर के पिता ने हमले से पहले पुलिस को फोन किया था। इस फोन में हमलावर के पिता ने अपनी एआर-15 राइफल के गायब होने और अपने बेटे को लापता होने को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस नए दावे से भी सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ गए हैं जो पहले ही ट्रंप की सुरक्षा में कथित चूक को लेकर निशाने पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के पिता ने साल 2013 में एआर-15 राइफल खरीदी थी। हमले से पहले क्रुक्स के पिता ने पुलिस को फोन करके अपनी राइफल और बेटे थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के लापता होने को लेकर चिंता जाहिर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर थॉमस क्रुक्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से कुछ घंटे पहले ही 50 राउंड कारतूस भी खरीदे थे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि थॉमस क्रुक्स के पिता ने हमले के बाद पुलिस को फोन किया था।
ट्रंप पर हमले के बाद जब पुलिस ने थॉमस क्रुक्स के घर के घर छापा मारा तो उन्हें तलाशी में क्रुक्स की कार से विस्फोटक डिवाइस भी प्राप्त हुई। साथ ही उसके घर पर दर्जनभर हथियार भी बरामद हुए। जांच में ये भी पता चला है कि हमले से पहले हमलावर ने डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बारे में ऑनलाइन सर्च किया था। हमलावर ने पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली की तारीख भी सर्च की थी। साथ ही अगस्त में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के बारे में भी सर्च किया था। जांच में ये भी पता चला है कि हमलावर ने हमले से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। सोशल मीडिया मंच स्टीम पर साझा पोस्ट में हमलावर ने लिखा था कि ’13 जुलाई को उसका भी प्रीमियर है और देखते हैं कि क्या होता है।’ स्टीम एक ऑनलाइन गेमिंग मंच है।
ट्रंप पर हुए हमले के पीछे की वजह का अभी भी पता नहीं चल सका है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि बीती 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे और गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। बाद में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की जवाबी कार्रवाई में हमलावर क्रुक्स को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved