नई दिल्ली: पिछली शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में पीएम मोदी (PM Modi) ने मंत्रियों (ministers) को सख्त निर्देश (strict rules) दिया है. पीएम ने बैठक में कहा कि प्रभु राम (Prabhu Ram) के प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) कार्यक्रम को लेकर सचेत रहें. पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि इसको लेकर आस्था दिखाएं, न कि आक्रमकता.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बयानबाजी से बचने और मर्यादा का ख्याल रखने का निर्देश दिया है. पीएम ने कहा कि सभी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में इस बात का ख्याल रखें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, माहौल खराब ना हो.
पीएम ने यहां तक कहा कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को 22 जनवरी के बाद राम लला के दर्शन करवाने लाएं और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को राम लला का आशीर्वाद दिलवाएं. प्रधानमंत्री मोदी के इस सख्त निर्देश के बाद से जाहिर सी बात है भारतीय जनता पार्टी के नेता बचकर अब बोलेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved