• img-fluid

    गुनगा से सिलेंडर चोरी कर ईटखेड़ी में तोड़ा था एटीएम!

  • November 17, 2020

    • तमाम सुराग के बाद भी आरोपियों के नाम पर पुलिस के हाथ खाली

    भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के निपानिया जाट गांव में लगे आईडीबीआई बैंक के एटीएम को काटकर साढ़े सात लाखा की चोरी करने वालों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों ने गुगना इलाके मेें स्थित हर्राखेड़ा में रहने वाले सुरेंद्र दांगी की दुकान के बाहर से सिलेंडर को चोरी किया और उसी की मदद से एटीएम में वारदात की। सिलेंडर चोरी की एफआईआर गुनगा में दर्ज की गई है। आरोपियों द्वारा एक कार से धमर्रा से ईटखेड़ी की ओर आने और जाने के सीसीटीवी फुटैज पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस उक्त संदेग्धि कार की तलाश में जुटी है। हालांकि कोई भी सफलता फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

    वारदात के बाद पुलिस पूरा ठीकरा बैंक पर फोड़ रही पुलिस
    थाना प्रभारी करण सिंह का कहना है कि अधिकांश बैंकों के एटीएम निजी कंपनियां संचालित करती हैं। उनके सभी एटीएम मुख्य सर्वर व कंपनी के कंट्रोल रूम से जुड़े रहते हैं। ऐसे में कोई थी एटीएम में तोड़-फोड़ करता है तो कंट्रोल रूम को उसकी सूचना तत्काल मिल सकती है। ऐसे में पुलिस को सूचना जल्दी मिलती है। लेकिन इस घटना में सामने आया कि आईडीबीआई खुद ही उक्त एटीएम को बैंक शाखा के अंदर संचालित करता है। यह एटीएम बैंक खुलने के समय खुलता है और बैंक बंद होते ही बंद कर दिया जाता है। बैंक द्वारा एटीएम का संचालन करने से किसी निजी कंपनी से एटीएम कनेक्ट ही नहीं है। पुलिस का मानना है कि इसी करण 14-15 नवंबर की दरमियानी रात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर साढ़े सात लाख रुपए चुरा ले गए, लेकिन किसी को कोई भनक नहीं लगी।

    थाना प्रभारी का तर्क
    ईटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम बूथ में घुसते ही सीसीटीवी के वायर काट दिए थे, लेकिन एक बदमाश फुटेज में आ गया है। फुटेज स्पष्ट नहीं होने से बदमाशों की शिनाख्ती नहीं हो सकी है। हालांकि एक संदिग्ध कार सीसीटीवी में कैद हुई है, जिससे बदमाश जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

    Share:

    चोर-लुटेरों के निशाने पर राजधानी से सटे देहात क्षेत्र

    Tue Nov 17 , 2020
    किरकिरी के बाद भी प्रभारियों पर तय नहीं कार्रवाई भोपाल। राजधानी से सटे देहात थाना क्षेत्र इन दिनों चोर और लुटेरों के निशाने पर हैं। संगीन अपराधों के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी लापरवाह थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने से गुरेज कर कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर सूखीसेवनिया,बैरसिया और ईटखेड़ी थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved