जबलपुर। आदिम जाति सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर में आज सोमवार कि सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ई.ओ.डब्ल्यू कि टीम ने छापामार कार्यवाही की। कार्रवाई के दौरान प्रबंधक के घर चार टै्रक्टर, 5 मोटर साइकिल, 4 थे्रशर 35 एच पी और कई एकड़ जमीन से जुड़े दस्तावेज जप्त किए है। जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले से कराई गई । जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी पन्ना लाल उइके, सहायक प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, इमलई द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 248 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है ।
प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-77 -22 धारा 43(घ)बी, 43(2) भ्रनिअ. 4988 संशोधित अधिनियम, 2048 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उपुअ. ए.व्ही.सिंह द्वारा की जा रही है । प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करन के लिए विधिवत न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज रविवार को आरोपी के तहसील कुंडम स्थित निवास ग्राम जमगांव एवं कार्यालय आदिम जाति, सेवा सहकारी समिति, इमलई में सर्च कार्यवाही जारी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved