नई दिल्ली। साउथ दिल्ली (South Delhi) के चिराग दिल्ली इलाके (Chirag Delhi area) में रामलीला का मंचन (Ramlila staging) हो रहा था. इसी दौरान राक्षस राजा रावण के भाई कुंभकर्ण (Ravana’s brother Kumbhakarna) का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो वहीं बैठ गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के दौरान ये दूसरी घटना है, जब रामलीला में कोई रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले कलाकार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्हें तुंरत आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक कलाकार की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले विक्रम तनेजा के रूप में हुई है।
यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. ऐसी आशंका है 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की मौत हार्ट अटैक से हुई. अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, उन्हें किसी भी गड़बड़ी का शक नहीं है।
भगवान राम का रोल निभाने वाले कलाकार की हुई थी मौत
इससे पहले शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई थी. उन्हें भी ऐसे ही सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved