img-fluid

संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया केंद्र सरकार के अहंकार ने – मल्लिकार्जुन खड़गे

May 25, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के अहंकार (Arrogance of the Central Government) ने संसदीय प्रणाली (Parliamentary System) को ध्वस्त कर दिया (Destroyed) ।


प्रधानमंत्री को सीधे संबोधित करते हुए खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मोदी जी, संसद, जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है। महामहिम राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है। आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। 140 करोड़ भारतीय जानना चाहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति से संसद भवन के उद्घाटन का हक छीनकर आप क्या जताना चाहते हैं?

खड़गे की टिप्पणी कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा के एक दिन बाद आई है। पार्टियों ने बुधवार को एक बयान में कहा, जब संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निचोड़ लिया गया है, तो हमें एक नई इमारत का कोई महत्व नहीं दिखता और हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं।

एनडीए ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि बहिष्कार का फैसला लोकतांत्रिक लोकाचार और हमारे महान राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान है। इस बीच, आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और ओडिशा के बीजू जनता दल ने इस आयोजन में भाग लेने की घोषणा की है।

Share:

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत

Thu May 25 , 2023
ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर आई है। द​क्षिण अफ्रीका से यहां बसाई गई मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की मौत गुरुवार को हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व में हुई एक शावक की मौत के बाद शेष तीन शावक एवं मादा चीता ज्वाला की पालपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved