• img-fluid

    सब्जी मंडी में टमाटर की आवक फिलहाल कम, अगले हफ्ते से मिलने लगेगी राहत

  • July 18, 2024

    • कल मंडी में मोहर्रम का अवकाश रहने के कारण टमाटर के भाव और बढ़ गए

    उज्जैन। सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों आम लोगों के लिए खट्टा साबित हो रहा है। सलाद से तो टमाटर बिलकुल गायब हो गया है। महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर की मात्रा कम होने के कारण टमाटर के भाव बढ़े हुए हैं। हालांकि आज से मंडी में नीलामी शुरु हो गई है। व्यापारियों के अनुसार अगले सप्ताह तक टमाटर की आवक बढऩे की संभावना है।



    कल मंडी में मोहर्रम का अवकाश रहा और इसी कारण सब्जियों की गाडिय़ां नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि कल टमाटर खेरची भाव में सवा सौ रुपए किलो तक बिक सकता है। मंडी में कल टमाटर 1800 रुपए प्रति कैरेट तक बिका। इसी के चलते खेरची भाव में यह 100 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने से टमाटर के भाव में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कभी 20 तो कभी 10 रुपए किलो तक आया टमाटर अब 100 रुपए के ऊपर ही बिक रहा है। इसका कारण भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलें बर्बाद होना है। उज्जैन में अभी महाराष्ट्र की ओर से तथा आसपास से टमाटर की आवक हो रही है, लेकिन दिल्ली के व्यापारियों द्वारा सीधे ही टमाटर खरीदने से दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है। उज्जैन के थोक व्यापारियों का मानना है कि अगर ऐसा ही रहा तो अभी 10 दिन टमाटर और महंगा बिकेगा। हालांकि बेंगलुरु के टमाटर की इंदौर तथा आसपास आवक शुरू हो गई है और अभी सब्जी मंडी में एक से दो गाड़ी टमाटर ही आ रहा है, लेकिन उससे पूर्ति नहीं हो पा रही है। व्यापारी मान रहे हैं कि बेंगलुरु से जैसे ही टमाटर की आवक बढ़ेगी और लोकल टमाटर भी बाजार में आने लगेगा, उससे भाव उतरने लगेंगे।

    बारिश में सब्जी के पौधों की हालत खराब
    तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके कारण सब्जी के पौधे खराब होने लगे हैं, जिससे मंडी में सब्जियों की आवक कम होगी। वहीं 2 से 3 सप्ताह में सब्जियों की नई आवक शुरु होने की संभावना बनेगी। हालांकि यह बारिश के ऊपर निर्भर करेगा। तेज बारिश सब्जियों के पौधों को नुकसान पहुंचाती है तो आवक में और ज्यादा समय लगेगा, जिससे लोगों को महंगी सब्जी से गुजारा करना होगा। वहीं महंगे टमाटर, आलू-प्याज लोगों को परेशान कर रहे हैं।

    Share:

    नीट-यूजी 2024 परीक्षा के पूरे नतीजे 20 जुलाई तक ऑनलाइन जारी किये जाएं - सुप्रीम कोर्ट

    Thu Jul 18 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के पूरे नतीजे (Complete Results of NEET-UG 2024 Exam) 20 जुलाई तक (By July 20) ऑनलाइन जारी किये जाएं (Should be released Online) । परीक्षा केंद्र की भी सम्पूर्ण जानकारी दी  जाए । सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved