img-fluid

राजधानी में अचूक सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा केंद्रीय गृहमंत्री का आगमन

August 20, 2022

  • पांच हजार सुरक्षाकर्मी होंगे शहर में तैनात, होटल,लॉज,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चल रहा सघन चैकिंग अभियान

भोपाल। राजधानी पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन को लेकर भोपाल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। कल शाम से शहर की सड़कों पर पांच हजार पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,होटल और लॉज सहित एयरपोर्ट के आस पास सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों को पूरी चैकिंग के बाद ही भोपाल की सीमाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। सभी आउटर नाको मेें पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं सुरक्षा की कमान एसपीजी अधिकारियों ने अपने हाथ में ले ली है। आज एसपीजी के अधिकारी तमाम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री को पुख्ता सुरक्षा महौया कराने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री का दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को एसपीजी के अधिकारियों ने भोपाल में अमित शाह के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने के बाद तमाम व्यवस्थाओं की कमान अपने हाथ ले ली है। आज भी भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एसपीजी के अधिकारी आज भी सभी कार्यक्रम स्थल का जायजा लंगे। वहीं एसपीजी की बाकी टीम और अधिकारी आज शाम तक भोपाल पहुंचने वाले हैं। अमित शाह का कार्यक्रम भी बदल गया है। अब वे रविवार 21 अगस्त की रात ग्यारह बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात भोपाल में रुकने के बाद सोमवार सुबह 11 बजे से कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके ठहरने के लिए वीआईपी गेस्ट हाउस के साथ ही ताज लेक फ्रं ट होटल में व्यवस्था की गई है। वह कहां रुकेंगे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। केंद्रीय गृह मंत्री की विमानतल से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थान पर सुरक्षाकर्मियों का सख्त पहरा रहेगा। करीब पांच हजार पुलिस जवानों को दर्जन भर आईपीएस के साथ सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है। आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में बड़ी बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और उन्हें अंतिम रूप देंगे। वहीं व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। भोपाल की सड़कों पर बारिश से हुए गड्ढों को भरने के साथ सड़क किनारे की बड़ी सरकारी इमारतों की बाउंड्रीवॉल पर आकर्षक पेंटिंग्स की जा रही हैं।


22 को है अंतर्राज्यीय काउंसिल की बैठक
जानकारी अनुसार शाह 22 अगस्त को स्थानीय कु शाभाऊ ठाकरे (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे मध्यक्षेत्र परिषद की अंतर्राराज्यीय काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शनिवार शाम छह बजे तक भोपाल पहुंच जाएंगे। अन्य दो राज्य उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के आगमन का कार्यक्रम अब तक नहीं मिला है।

चार हैलीपेड किए गए तैयार
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को देखते हुए शहर में 4 हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये हैलीपेड भौंरी और लाल परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे हैं। शाह इंटर स्टेट काउसिंल की बैठक के बाद नेशनल फ ॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह पौने चार बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान गृह विभाग द्वारा तैयार पुलिस आवास एवं प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इससे बाद वह कुषाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में होगा। इसके बाद वह सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share:

दगाबाज और हवाबाज नेताओं पर कसी जाएगी नकेल

Sat Aug 20 , 2022
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों से पद के साथ प्रतिष्ठा भी छिनेगा भाजपा संगठन भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से सबक लेते हुए भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले दगाबाज और हवाबाज नेताओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए जिलों से ऐसे नेताओं की सूची मंगाई गई है। बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved