जयपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Senior Congress Leader Ashok Gehlot) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी (The arrest of Delhi Chief Minister Kejriwal) केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग (Misuse of Central Agencies) की पराकाष्ठा है (Is the Pinnacle) ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है । एक्स पर गहलोत ने लिखा कि पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनऔर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है।
गहलोत ने लिखा कि ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना ही रह गया है। यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिन रात 400 पार का शोर मचा रही भाजपा को 200 सीटों का भी आत्मविश्वास नहीं है इसलिए इस तरह के तानाशाही कदम रोज उठाए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved