img-fluid

महाकाल मंदिर में बदली भस्म आरती की व्यवस्था, अब श्रद्धालुओं को इंतजार नहीं करना पड़ेगा

January 12, 2025

उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऑफलाइन भस्म आरती (offline bhasma aarti) की अनुमति प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) प्रबंधन समिति ने दिया है. ऑफलाइन अनुमति के लिए एक दिन का समय लगता है. लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरल किया गया है.

ऑफलाइन भस्मआरती के अनुमति के लिए अब रोजाना शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से फॉर्म मिलेंगे. महाकाल मंदिर प्रबंधक अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती की ऑफलाइन अनुमति के लिए बदलाव किया गया है. पहले इस प्रक्रिया में एक दिन का समय लगता था लेकिन अब इसे और सरल किया गया है. ऑफलाइन भस्मआरती की अनुमति के लिए अब शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से ही श्रद्धालुओं को फॉर्म मिलेंगे. अब भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लंबी लाइनों में लग कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.


श्रद्धालु इन फॉर्म को भरकर रात 11 बजे तक जमा कर सकते हैं. इन फॉर्म जमा करने के बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर तुरंत अनुमित दी जाएगी. अब श्रद्धालु उसी दिन सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे. पहले, अनुमित मिलने के बाद अगले दिन भस्मआरती में शामिल होने का मौका मिलता था.

बता दें कि अब तक ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए अब तक एक निश्चित समय था, श्रद्धालु देर रात तक लंबी कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करते थे. भस्म आरती के लिए अनुमति की ये लाइन एक दिन पहले सुबह 6 बजे से लगने के बाद भी देर रात तक लगती थी. भक्तों की इस परेशानी को दूर करने करते हुए अब मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था करने फैसला किया है. अब से श्रद्धालुओं को देर रात तक लंबी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Share:

CM मोहन यादव ने बदले 11 गांवों के नाम

Sun Jan 12 , 2025
शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले (Shajapur district) के कालापीपल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने क्षेत्र के 11 गांव के नाम बदलने और कालापीपल को अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा की। फिलहाल कालापीपल तहसील मुख्यालय है। इसके साथ ही उन्होंने कालापीपल क्षेत्र को अन्य कई साैगात दीं। इन गांवों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved