जम्मू । कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन (vaccination) ही कारगार हथियार है, इसके बाद अब वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाने के लिए सेना भी मदद में जुट गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में भारतीय सेना की मदद से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। भारतीय सेना के जवानों ने लोगों को घर-घर जाकर जागरुक किया। लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वृद्ध और विकलांग लोगों को घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।
वहीं, कलाल पंचायत निवासी ने बताया कि यह बॉर्डर क्षेत्र है। यहां 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगा दी गई है। सेना ने कैंप लगाया था और हमारा बहुत साथ दिया। 18-45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अबतक कोरोना वैक्सीन की 42,33,882 डोज लगाई जा चुकी है। कोविन एप के जरिए यह आंकड़ा एकत्रित किया गया है। इससे अलावा केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 498 नए दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,974 हो गई। जबकि सात और लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4,291 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved