• img-fluid

    गांव में Vaccine की गति बढ़ाने के लिए सेना ने लगाई ताकत

  • June 26, 2021

     

    जम्मू । कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन (vaccination) ही कारगार हथियार है, इसके बाद अब वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाने के लिए सेना भी मदद में जुट गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में भारतीय सेना की मदद से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। भारतीय सेना के जवानों ने लोगों को घर-घर जाकर जागरुक किया। लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वृद्ध और विकलांग लोगों को घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।


    वहीं, कलाल पंचायत निवासी ने बताया कि यह बॉर्डर क्षेत्र है। यहां 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगा दी गई है। सेना ने कैंप लगाया था और हमारा बहुत साथ दिया। 18-45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अबतक कोरोना वैक्सीन की 42,33,882 डोज लगाई जा चुकी है। कोविन एप के जरिए यह आंकड़ा एकत्रित किया गया है। इससे अलावा केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 498 नए दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,974 हो गई। जबकि सात और लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4,291 हो गई है।

    Share:

    श्रीलंका दौरे से पहले धवन और भुवनेश्वर के बीच हुआ मुकाबला

    Sat Jun 26 , 2021
    मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे साझा की हैं। इसमें इस दौरे के लिए कप्तान बनाये गये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के बीच एक मुकाबला दिखाया गया है। बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों खिलाड़ी प्लेस्टेशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved